Sunday 19 July 2015

‪#‎कौनसीकुरानपढ़े‬?

Think About India


आप तो कुरान की एबीसीडी भी नहीं जानते पहले कुरान पढ़े....काफिरों को क्या इल्म कुरान की पाकीजगी का .... पहले कुरान पर नज़रे इनायत करों, 114 सूरा- अन-नास तक की आयतों को संजीदगी से तक़सीम करें..... आप गहरे अंधकार को सुपुर्द हैं,गुमराह हैं, खुदा के रहमों से दूर हैं, इस्लाम की कैफ़ियत को समझना है तो पहले कुरान पढ़े, फिर हमसे गुप्तगू करें...आप जैसों का फैसला तो कयामत के दिन ही होगा दोज़ख के लिए तैयार रहें नहीं तो कुरान पढ़े....ईमाम हो या कोई बंदा सभी इस्लाम को जानने के लिए कुरान पढ़ने का कसीदा कसते थे....तो मैंने भी लगे हाथ कुरान पढ़ी.... काफी लोगों ने तो पहले से ही पढ़ रखी है....पर मैंने जो कुरान पढ़ी वह काफी लोगों से अलग कैसे हो गई.... यह बात पल्ले नहीं पड़ रही.....
क्या कोई और भी कुरान है जिसे अल क़ायदा वालों ने पढ़ रखी है, या वो जो
बोको हराम वाले पढ़ते हैं या वो जो अल शबाब वालों ने पढ़ रखी है या फिर वो
जो आईएसआईएस वालों ने पढ़ रखी है.......
बताओ भई कौन सी क़ुरान पढ़नी है? वो जो.......
ए ईमान वालो! तनिक मार्गदर्शन करें हम काफिर, बे-ईमान भटके हुए लोगों को ....


No comments:

Post a Comment